उत्तराखण्ड
कोटद्वार- लाभार्थी सम्मेलन के माध्यम से जनता से सीधे जुड़ रहे हैं सीएम धामी : हेमंत द्विवेदी
पौड़ी जनपद के कोटद्वार में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। लाभार्थी सम्मेलन से पूर्व सीएम धामी ने रोडशो में शिरकत की, जिस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने स्वागत कर पुष्प वर्षा की। लाभार्थी सम्मान समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पौड़ी सांसद तीरथ रावत, क्षेत्रीय विधायक एवम विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, यशाकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, पौड़ी लोकसभा प्रभारी पुष्कर काला, प्रदेश प्रवक्ता एवम लोकसभा सहप्रभारी हेमंत द्विवेदी, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत समेत सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बताया कि यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा प्रदेश भर में लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम के माध्यम से सरकार ने सीधे जनता से जुड़ने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि सीएम धामी के प्रयासों से पौड़ी जनपद समेत राज्य में विकास के लिए आज 8272 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर सौगात दी गई है। उन्होंने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से हर वर्ग को 10 सालों में भाजपा सरकार ने किसी न किसी रूप में लाभ पहुंचाया है। प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने कहा कि समाज के अंतिम छोर तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाना और लाभान्वित करवाना ही हमारा संकल्प है। आज कोटद्वार में लाभार्थियों को कार्यक्रम के दौरान चैक और महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की गई। उन्होंने बताया कि सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। वही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि पहले प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता का अभाव था, परंतु हमने भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने का कार्य किया तथा राज्य में देश के सबसे कठोर नकल विरोधी कानून बनने के बाद पारदर्शिता के साथ ही अब समयबद्ध तरीके से परीक्षाएं संपन्न हो रही है, यही नहीं राज्यहित में समान नागरिक सहित धर्मांतरण को रोकने, लैंण्ड जेहाद को रोकने जैसे सख्त कानून बनाने का हमने निर्णय लिया है। हल्द्वानी की हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकारी संपत्ति को अगर कोई किसी भी तरह से नुकसान पहुंचता है, तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर सरकार उन्हीं लोगों से पाई-पाई वसूल करेगी और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा आज उत्तराखण्ड विकास और विश्वास के वातावरण में जन आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रयास के साथ आगे बढ़ रहा है। विकसित राज्य बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये हम सभी के समूहिक प्रयासों के साथ आगे बढ़ रहे हैं।