उत्तराखण्ड
सीएम पुष्कर धामी ने बाजपुर चीनी मिल प्रबंधन की थपथपाई पीठ, बोले अन्य मिल लें प्रेरणा…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उधम सिंह नगर जनपद के अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान बाजपुर इण्टर कॉलेज में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कार्यक्रम में आने से पूर्व माननीय मुख्यमंत्री धामी ने बाजपुर तहसील कार्यालय बाजपुर से इण्टर कॉलेज बाजपुर तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान जगह-जगह पर विभिन्न संस्कृतियों एवं संस्थाओं के द्वारा मुख्यमंत्री का गीत, नृत्य, पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आम जन पर पुष्पवर्षा करते हुए जनसैलाब का अभिवादन स्वीकार किया।
रोड शो के उपरांत मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग द्वारा 12.11करोड़ रुपये की लागत से लघु आधुनिकीकरण कार्य का लोकार्पण, 351.63 लाख की लागत से बाजपुर के बन्ध मार्ग से जगन्नाथपुर कोसी फार्म मार्ग (लिंक मोटर मार्ग) का पुनः निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने भाषण के दौरान बाजपुर चीनी मिल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे कार्यो की जमकर प्रसंशा की उन्होंने कहा बाजपुर चीनी मिल उत्तराखंड के अंदर नंबर एक स्थान पर है, जिसने रिकवरी में पिछले 65 सालों के रिकार्ड तोड़ा है,उत्तर प्रदेश की 23 और उत्तराखंड की 4 सहकारी चीनी मिलों में बाजपुर चीनी मील पहले स्थान पर है,उन्होंने राज्य की अन्य चीनी मिल को भी बाजपुर चीनी मील जैसा काम करने के लिए प्रेरित किया हम आपको बता दे वर्तमान समय में बाजपुर चीनी मिल के महा प्रबंधक के रूप में सेवानिवृत्ति पीसीएस अधिकारी हरबीर सिंह कार्यरत है जिनके द्वारा लगातार चीनी मील की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं, वह लगातार चीनी मिल को नंबर एक पर लाने के लिए अपने अधीनस्थों और कर्मचारियों को प्रेरित करते हैं,किसानों के गन्ने का भुगतान समय पर हो इसके लिए हरबीर सिंह द्वारा हमेशा से प्रयास किया गया है जिसकी आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी जमकर प्रशंसा की।