उत्तराखण्ड
देहरादून : महिला वर्ल्ड कप जीतने पर सीएम पुष्कर धामी ने विधानसभा में दी बधाई…
उत्तराखंड विधान सभा में महिला वर्ल्ड कप जीतने पर जैसे ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी सदन में मौजूद राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने तालिया बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया,
उत्तराखंड स्थापना के रजतजयंती वर्ष पर आयोजित विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्य संबोधन के लिए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू पहुंची थी। विधानसभा अध्यक्ष, राज्यपाल, नेता प्रतिपक्ष ने उनके स्वागत संबोधन ने अपने वक्तव्य दिए।
जब सदन ने नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना संबोधन शुरू किया तो उन्होंने सबसे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने की बधाई देते हुए कहा कि
“आज मैं इस सदन के माध्यम से भारत मां की उन बेटियों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने महिला क्रिकेट का पहली बार वर्ल्ड कप जीता। वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली इस टीम ने करोड़ो महिलाओं बालिकाओं को नई प्रेरणा दी है।
श्री धामी के इस वक्तव्य पर सदन ने मेजे थप थपा कर स्वागत किया लेकिन उससे भी शानदार और यादगार पल ये था जब राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने जोरदार तरीके से तालियां बजा कर बधाई दी उनका साथ राज्यपाल गुरमीत सिंह और स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण ने दिया।
बाद में राष्ट्रपति ने भी अपने भाषण में महिला क्रिकेट टीम को अपने शब्दों में बधाई दी जिसका सदन के सभी सदस्यों ने स्वागत करते हुए बधाई दी।।





