उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- ITI अपर निदेशक ऋचा सिंह के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न मॉडलों के “क्लस्टर प्रोजेक्ट कंपटीशन”
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हल्द्वानी में टाटा स्ट्राइव, सीमेंस एवं विभाग के मध्य किए गए एमओयू के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के कौशल प्रतिस्पर्धा के लिए आईटीआई हल्द्वानी, सितारगंज तथा पंतनगर के छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न मॉडलों के लिए “क्लस्टर प्रोजेक्ट कंपटीशन” का आयोजन किया गया।
आयोजन के अवसर पर टाटा स्ट्राइव द्वारा किए गए कार्यों तथा अनुदेशकों को सेफ्टी एण्ड पैडागोजी ट्रेनिंग के साथ प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग एवं इंक्वारी बेस्ड लर्निंग की ट्रेनिंग दी गई, ट्रेनिंग के दौरान प्रोजेक्ट को बनाते समय उसमें क्या-क्या बातें ध्यान में रखनी चाहिए। और उसके बारे में विस्तार से अवगत कराया गया था।
इस पर आधारित आज आईटीआई हल्द्वानी में विभिन्न स्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का निर्णायक समिति द्वारा अवलोकन किया गया। कुल 15 प्रोजेक्ट उपलब्ध रहे। जिसमें से टॉप 4 प्रोजेक्ट को अगले चरणों के लिए चयनित किया गया। इस अवसर पर विभाग की अपर निदेशक ऋचा सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को उनके कौशल में विकास करने के साथ-साथ कैसे उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि हो इस संबंध में जानकारी प्रदान की गई तथा अपेक्षा की गई की अगली बार और अधिक छात्र-छात्राओं को इसमें सम्मिलित किया जाए ताकि उनका लाभ छात्र छात्रों के साथ-साथ उद्योगों को भी हो।
इसके अतिरिक्त पहाड़ के अन्य दूरस्थ आईटीआई को भी इस योजना के अंतर्गत आच्छादित करने के बारे में निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विभागीय संयुक्त निदेशक अनिल कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य आईटीआई एवं प्रभारी संयुक्त निदेशक मयंक अग्रवाल उपनिदेशक स्मिता अग्रवाल टाटा स्काई की ओर से प्रसन्न सिंह नेगी डबराल के अतिरिक्त इंडस्ट्री एसोसिएशन से डबराल व अन्य उधोगों से शर्मा आदि के अलावा आईटीआई के कार्यदेशक मोहन सिंह मेहरा, आशा पांडे, बिना जोशी, रेखा आर्य सितारगंज की प्रधानाचार्य इतिका त्यागी पंतनगर के प्रधानाचार्य आनंद प्रसाद आदि उपस्थित रहे। आईटीआई अनुदेशकों एवं स्टाफ द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया।