उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- झोलाछाप डॉक्टर छोड़कर भागे क्लीनिक, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पांच क्लीनिक किए सील…
Haldwani news हल्द्वानी में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। अवैध रूप से क्लीनिक चलाने वालों के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं एसीएमओ रश्मि पंत ने अभियान छेड़ा है, दोनों ही अधिकारियों द्वारा आज धानमील क्षेत्र में अवैध क्लिनिको पर छापेमारी की गई।
जिसकी सूचना उन्हें मिली थी, जिसके बाद आज चोरगलिया से लेकर धानमील तक अवैध तरीके से क्लीनिक चलाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। एसीएमओ रश्मि पंत ने चोरगलिया में दो अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक को सील किया है, तो वही धानमील में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह एवं एसीएमओ रश्मि पंत ने तीन अवैध क्लीनिक पर छापेमारी की,
वहां पर दस्तावेज गलत पाए गए और क्लीनिक मानकों के विपरीत चल रहे थे। ऐसे में उन्होंने तीन क्लीनिकों को सील कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्भयाल के निर्देश पर यह कार्यवाई की जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगा।