Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी – निरंकारी मिशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत गार्गी नदी पर चलाया गया सफाई अभियान, मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कही यह महत्वपूर्ण बात…

जल परमात्मा का वरदान है हमे इस अमृत कि संभाल करनी है I• सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज निरंकारी मिशन द्वारा ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन‘ परियोजना के अंतर्गत एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया हल्द्वानी , 25 फरवरी, 2024:- प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के अंतर्गत एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन आज दिनांक 25 फरवरी, 2024, दिन रविवार को प्रातः 08:00 से दोपहर 12 बजे तक हल्द्वानी के रानिबाग स्थित गार्गी नदी एवं चित्र शिला घाट के आस पास के क्षेत्र में निरंकारी सेवादल के भाई बहिनों एवं SNCF के वोलेंटियर एंव साध संगत के मेम्बरों द्वारा आयोजित किया गया जिसका विधिबद्ध शुभ आरंभ स्थानीय नी वर्तमान मेयर श्री डॉ० जोगेंद्र रौतेला एंव नगर निगम हल्द्वानी के स्वास्थ अधिकारी श्री संत निरंकारी मिशन नैनीताल जोनल के इंचार्ज सेवा निर्मित कर्नल श्री जसबिंदर सिंह जी द्वारा सफाई करके सयुक्त रूप से किया गया l इस अवसर पर नी वर्तमान श्री डॉ० जोगेंद्र रौतेला ने मिशन द्वारा चलाया जा रहे अभियान कि भूरी –भूरी प्रशंशा कि और कहा कि ये मिशन हमेशा मानव हेतु सेवा के लिए हमेशा आगे रहा है और उन्होंने कहा कि इस मिशन द्वारा करे जा रहे ऐसे अभियानों से हम सबको शिक्षा लेनी चाहिए कि जो जल श्रोत और नदियाँ जो हमारे जीवन के लिए उपयोगी है उसे हमेशा हमें स्वच्छ और संचित करके रखना चाहिए l अंत में उन्होंने मिशन द्वारा करी जा रही सेवाओं को अपने दिली भाव से मिशन का साधुवाद प्रकट किया l संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में बाबा हरदेव सिंह जी की अनंत सिखलाईयों से प्रेरणा लेते हुए ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का आयोजन किया गया। इस वर्ष ‘आओ संवारे, यमुना किनारे’ के मूल संदेश द्वारा इस परियोजना को एक जन-जागृति का रूप प्राप्त हुआ। इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के सभी अधिकारीगण, गणमान्य अतिथि तथा हजारों की संख्या में स्वयंसेवक और सेवादल के सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संत निरंकारी मिशन की वेबसाईट के माध्यम से किया गया जिसका लाभ देश एवं विदेशों में बैठे सभी श्रद्धालु भक्तों ने प्राप्त किया lसंत निरंकारी मण्डल के सचिव एवं समाज कल्याण प्रभारी श्री जोगिन्दर सुखीजा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ‘ प्रोजेक्ट अमृत’ के दौरान सुरक्षा के हर वैधानिक मापदण्ड का उचित रूप से पालन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी सेवादारों एवं आंगतुको के बैठने, जलपान, पार्किंग, एम्बुलेंस एवं मेडिकल सुविधाओं इत्यादि का समुचित प्रबंध किया गया। इस परियोजना में अधिक से अधिक युवाओं का सक्रिय योगदान रहा। श्री सुखीजा ने सूचित किया कि यह मुहिम केवल एक दिन की न होकर हर महीने भिन्न भिन्न घाटों व जल स्त्रोतों की स्वच्छता के साथ निरंतर चलती रहेगी। सतगुरु माता जी ने प्रोजेक्ट अमृत के अवसर पर अपने आर्शीवचनों में फरमाया कि हमारे जीवन में जल का बहुत महत्व है और यह अमृत समान है। जल हमारे जीवन का मूल आधार है। परमात्मा ने हमें यह जो स्वच्छ एवं सुंदर सृष्टि दी है, इसकी देखभाल करना हमारा कत्र्तव्य है। मानव रूप में हमने ही इस अमूल्य धरोहर का दुरुपयोग करते हुए इसे प्रदूषित किया है। हमें प्रकृति को उसके मूल स्वरूप में रखते हुए उसकी स्वच्छता करनी होगी। हमें अपने कर्मो से सभी को प्रेरित करना है न कि केवल शब्दों से। कण -कण में व्याप्त परमात्मा से जब हमारा नाता जुड़ता है और जब हम इसका आधार लेते है तब हम इसकी रचना के हर स्वरूप से प्रेम करने लगते है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि जब हम इस संसार से जाये तो इस धरा को और अधिक सुंदर रूप में छोड़कर जाये। संत निरंकारी मण्डल के नैनीताल जोन के जोनल के इंचार्ज सेवा निर्मित कर्नल श्री जसबिंदर सिंह जी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ के आदर्श वाक्य से प्रेरणा लेते हुए यह परियोजना समूचे भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों के 900 शहरों के 27 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित किया गया इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित करने के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागृत करना है ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके।उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन सामाजिक एवं कल्याणकारी गतिविधियों में निरंतर अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, तलासरी बांध परियोजना, वननेस वन, पर्यावरणीय मुद्दों के विषय में जागरूकता इत्यादि जैसी योजनाओं को क्रियान्वित रूप में संचालित करते आ रहा है। निसंदेह निरंकारी मिशन की ऐसी कल्याणकारी योजनाएं पर्यावरण संरक्षण एवं धरती को सुंदर बनाने हेतु एक प्रशंसनीय एवं सराहनीय कदम है जिस पर चलकर धरती को ओर अधिक स्वच्छ, निर्मल एवं सुंदर बनाया जा रहा है।अंत में हल्द्वानी के सयोंजक श्री सुभाष अरोरा जी ने आये हुए इस कार्यक्रम में संत निरंकारी मिशन के सेवादारों एवं साध संगत एवं SNCF व शहर के गणमाननीय लोगों व शहर के प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम में अपने अहम् सहयोग देकर और अपना दी गयी सेवाओ का योगदान को लेकर पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाई जा रही इस परियोजना का हिस्सा बनकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिल से आभार प्रकट किया और कार्यक्रम के अंत में मिशन द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]