उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चंबल पुल पर चलाया गया सफाई अभियान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने लोगों को दिलाई शपथ
हल्द्वानी: स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नगर निगम की टीम ने आज चंबल पुल क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया। इस दौरान पुल और आसपास के क्षेत्रों में कचरा एकत्र कर साफ-सफाई की गई।अभियान के दौरान नगर आयुक्त ऋचा सिंह स्वयं मौजूद रहीं और उन्होंने स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया। साथ ही स्वच्छता की शपथ भी दिलाई, ताकि लोग साफ-सफाई को अपनी आदत में शामिल कर सकें।नगर आयुक्त ऋचा सिंह का कहना है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे और इसमें जनता की भागीदारी सबसे अहम होगी।



