उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम का सफाई और रेस्क्यू अभियान तेज, 21 बंदरों और 8 गोवंश का रेस्क्यू
हल्द्वानी: नगर आयुक्त ऋचा सिंह के निर्देश पर नगर निगम द्वारा आज विशेष सफाई और पशु रेस्क्यू अभियान चलाया गया। नगर निगम की टीम ने वार्ड 44, 50 और 60 में गूलों की विशेष सफाई की। यह अभियान क्षेत्र की स्वच्छता बनाए रखने और नालियों में जलजमाव से होने वाली समस्याओं को रोकने के लिए चलाया गया।
इसके साथ ही शहरवासियों को बंदरों के आतंक से राहत दिलाने के लिए नगर निगम ने मथुरा की एक विशेष संस्था के साथ अनुबंध किया है। इस अनुबंध के तहत भोटिया पड़ाव सुभाष नगर क्षेत्र से आज कुल 21 बंदरों को रेस्क्यू किया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को बड़ी राहत मिली है। अब तक कुल 338 बंदरों का सफल रेस्क्यू किया जा चुका है। इन सभी बंदरों को वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में स्थानांतरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में नगर निगम की टीम ने एरोड्रम रोड से 8 बेसहारा गोवंशों का भी रेस्क्यू किया और उन्हें गंगापुर कबाड़वाल स्थित गौशाला में सुरक्षित रूप से पहुंचाया गया।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नागरिकों से अपील की गई है कि वे यदि कहीं भी बंदरों या बेसहारा गोवंश की समस्या देखें, तो नगर निगम को तत्काल सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।





