उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ने स्कूली बच्चों और अध्यापकों को दिलाई शपथ
हल्द्वानी में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी सरकारी ऑफिस में शपथ दिलाई जा रही है, तो वही स्कूलों में मतदाता जागरूकता को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा जीजीआईसी स्कूल के छात्रों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे
इसके बाद स्कूल में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम एवं मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया, इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने स्कूली बच्चों और वहां मौजूद तमाम अध्यापकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मतदाता दिवस को लेकर शपथ भी दिलाई।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है, ऐसे में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान के बारे में जानकारी मिले, नए वोटरों की संख्या बड़े, इसको लेकर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वहीं अच्छा काम करने वाले बीएलओ को भी आज सम्मानित किया गया।