उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : महिला सुरक्षा को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट और आरटीओ प्रवर्तन ने की यह बड़ी कार्रवाई…
हल्द्वानी में महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है,महिला सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के एसओपी का उल्लंघन करने पर अभियान चलाया गया है,प्रवर्तन कार्रवाई में 42 वाहनों के चालान और 03 सीज परिवहन विभाग और प्रशासन के द्वारा आयुक्त कार्रवाई करते हुए 42 वाहनों के चालान कर ऑटो, ई रिक्शा व भार वाहन सहित 03 वाहनों को सीज किया । आज नगर मजिस्ट्रेट श्री एपी बाजपेई और आरटीओ डॉ गुरदेव सिंह के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में यूनिफार्म ना पहनना, वाहनों का सत्यापन ना कराने, टैक्स , फिटनेस, परमिट शर्तों का उल्लंघन , निर्धारित मार्ग से भिन्न मार्ग पर संचालन, बिना हेलमेट वाहन संचालन, ट्रिपल राइडिंग आदि के अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गई। यह कार्यवाही आकस्मिक रूप से भविष्य में भी की जाएगी।इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट श्री एपी बाजपेई , आरटीओ प्रवर्तन डॉ गुरदेव सिंह, सहायक परिवहन अधिकारी श्री जितेन्द्र, टीआई श्री गिरीश कांडपाल, श्री राम चंद्र, परिवहन सुपरवाइजर श्री अनिल कार्की, श्री देवेंद्र बिष्ट, श्रीअरविंद, श्री दानिश प्रवर्तन चालक श्री सुर्य प्रकाश, श्री महेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे ।डा गुरदेव सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन और सड़क सुरक्षा) हल्द्वानी संभाग दिनांक 05मार्च ,2025


