उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री धामी ने तबादलों से दिया संदेश, कैबिनेट मंत्री रेखा की काम नहीं आई चिट्ठी
शासन ने कल बड़े पैमाने पर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, वही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और सचिव सचिन कुर्वे के बीच तबादले को लेकर चल रहे आपसी विवाद के बावजूद सरकार ने सचिन कुर्वे का कद बढ़ाते हुए उन्हें पर्यटन सचिव के साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप कर यह स्पष्ट कर दिया है, कि इस मामले में कौन सही है और कौन गलत है।
हम आपको बता दें कि बीते दिनों पहले सचिव सचिन कुर्वे ने नैनीताल जिले के जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया था, साथ ही 6 अन्य जिला पूर्ति अधिकारियों के तबादले सचिन कुर्वे द्वारा कर दिए गए थे, जिस पर विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, कि उनसे भी ना अनुमोदन लिए सचिव ने अधिकारी के ट्रांसफर कर दिए, जो कि गलत है। जबकि सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि उनके द्वारा किए गए ट्रांसफर नियमों के तहत किए गए हैं।
ऐसे में मंत्री और सचिव के बीच ट्रांसफर को लेकर विवाद भी चल रहा था, आपसी विवाद थमने का नाम भी नहीं ले रहा था। लेकिन कल हुए आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर में सचिन कुर्वे को पर्यटन सचिव के साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपकर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है, कि सचिव अपने स्तर पर पूरी तरह से सही थे, ऐसे में अब मंत्री रेखा आर्य की किरकिरी हो गई है। जिससे साफ हुआ की मुख्यमंत्री ने तबादलों के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है।