Connect with us

उत्तराखण्ड

चमोली : डीएम संदीप तिवारी ने दिए निर्देश,हर हाल में 15 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त की जाय सड़के…

चमोली : जनपद में सड़कों को शीघ्र गड्डा मुक्त करें, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।*जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी डिविजन शीर्ष प्राथमिकता पर अपनी सड़कों को गढ्डा मुक्त करना सुनिश्चित करें। इस दौरान सभी डिविजनों में सड़क को पैचलैस/गढ्डा मुक्त करने को लेकर किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन डिविजनों ने पैचवर्क का कार्य अभी शेष है वो हर हाल में 15 अक्टूबर तक पूरा करें। कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। कहा कि इसमें लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित एसडीएम के साथ एक फिर से हाईवे का संयुक्त निरीक्षण करें। जहां पर भी पैचवर्क की आवश्यकता है और सड़क के ऊपर कही लूज वोल्डर है, उसको तत्काल हटाया जाए। सभी डिविजन भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत तकनीकी सर्वे कराते हुए उसके ट्रीटमेंट के लिए कार्ययोजना तैयार करें। किसी भी डिविजन में यदि कोई समस्या है तो नोडल अधिकारी के माध्यम से तत्काल संज्ञान में लाया जाए। अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के सभी 6-डिविजनों में  187.45 किलोमीटर पैचवर्क का लक्ष्य है। जिसमें से 79.45 किलोमीटर पैचवर्क कार्य कर लिया गया है। जबकि पीएमजीएसवाई द्वारा विभिन्न सड़कों पर 24 किलोमीटर पैचवर्क का कार्य चल रहा है। वीसी में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम आरके पांडेय, एसडीएम एसके पांडेय, एसडीएम सीएस वशिष्ठ, समेत एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई और बीआरओ के अधिकारी मौजूद थे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]