उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह के निर्देश पर हुई कार्रवाई,चेकिंग अभियान में 79 वाहनों के किए गए चालान…
परिवहन विभाग द्वारा मंगलवार को हल्द्वानी-भीमताल-भवाली, हल्द्वानी-कालाढूंगी तथा हल्द्वानी गैस गोदाम मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 79 वाहनों के चालान किए गए, जबकि एक वाहन सीज किया गया।यह चेकिंग अभियान परिवहन कर अधिकारी अपराजिता पांडे, अनुभा आर्य, परिवहन निरीक्षक गिरीश कांडपाल एवं नंदन रावत के नेतृत्व में संचालित किया गया। इस दौरान टैक्सी, मैक्सी, बस, ट्रक, ऑटो, ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल व निजी कारों की सघन जांच की गई।प्रमुख उल्लंघनों में नो पार्किंग, निर्धारित यूनिफॉर्म का पालन न करना, सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करना, ओवरलोडिंग, टैक्स व फिटनेस संबंधी अनियमितताएं और परमिट शर्तों का उल्लंघन शामिल रहा।इस कार्रवाई में सहायक परिवहन निरीक्षक श्री चंदन सुप्याल, श्री चंदन ठेला, श्री अरविंद ह्यांकि, श्री अनिल कार्की, श्री गोधन सिंह, परिवहन आरक्षी सुश्री हंसी, श्री प्रकाश व श्री पवन सहित विभागीय टीम शामिल रही।परिवहन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें एवं सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें।





