उत्तराखण्ड
निर्देशो के साथ कैबिनेट मंत्री ने दी कोविड अस्पताल को शुरू करने की एक और तारीख
कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल ने आज हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज में डीआरडीओ द्वारा बनाये जा रहे 500 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया, उन्होंने कहा की पहली जून तक अस्पताल पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा,
भारी बरसात और अन्य दिक्कतों के चलते अस्पताल के काम मे 10 से 12 दिन का समय ज्यादा लग रहा है, उन्होंने अधिकारियों को बिजली पानी सहित सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए, बिशन सिंह चुफाल के मुताबिक़ सीमांत इलाको में कोविड मरीजों के जो सैम्पल टेस्ट किये जाते है उनकी रिपोर्ट आने में देरी हो जाती है लिहाजा मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से बात करने के बाद यह तय हुआ है की पिथौरागढ़ औऱ बागेश्वर की सैंपल रिपोर्ट लगभग तीसरे दिन मिल जायेगी, उन्होंने कहा की डॉक्टरों की कमी को लेकर मुख्यमंत्री से बात की जायेगी, उन्होंने सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के चलते हर सम्भव मदद का भरोसा देते हुए कोविड अस्पताल का काम हर हाल में 1 जून तक पूरा करने के निर्देश दिये।