उत्तराखण्ड
इस तारीख तक उत्तराखण्ड में मानसून देगा दस्तक, अलर्ट जारी…
देहरादून – उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। बता दें कि 20 जून के बाद से उत्तराखण्ड में मॉनसून की दस्तक होगी, वहीं 15 जून के बाद बारिश में धीरे-धीरे इजाफा होना शुरू हो जाएगा। इस मामले में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। अलर्ट जारी होते ही प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों के तहसीलों तक फोर्स तैनात किया जा रहा हैं। देवभूमि के पर्वतीय जिलों में प्रशासन समेत एसडीआरएफ फोर्स अलर्ट मोड पर हैं। एनएच, पीडब्ल्यूडी एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा राज्य के आंतरिक मार्गों पर नज़र बनाई जाएगी ताकि बारिश के बाद होने वाले भूस्खलन से सड़क मार्ग में यातायात बाधित न हो सकें।