Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: पैसों की मांग पर दामाद के घर पर हमला, साले और साथियों ने किया तांडव

Ad

हल्द्वानी: पैसों की लेन-देन को लेकर दामाद और ससुर के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि साले और उनके साथियों ने आधी रात को घर पर हमला बोल दिया। हमलावरों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि पड़ोसी भी डर के मारे बीच-बचाव नहीं कर सके। सूचना पर पहुंची पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौजाजाली जोशी विहार, बरेली रोड निवासी आफताब ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो साल पहले उन्होंने जोशी कॉलोनी में एक घर अपने ससुर अशफाक (निवासी लाइन नंबर 3, आज़ादनगर, बनभूलपुरा) को बेचा था। मकान के 60 लाख रुपये बकाया थे, जो ससुर ने अब तक नहीं चुकाए।

कई बार पैसों की मांग के बावजूद जब ससुर ने रकम नहीं लौटाई, तो आफताब ने अपनी पत्नी महविश से पिता से पैसे दिलाने को कहा। जब महविश ने अपने पिता और भाइयों से रकम लौटाने की बात की, तो वे नाराज हो गए। शिकायत के अनुसार, 27-28 मार्च की रात करीब ढाई बजे आफताब के साले सज्जाद और अब्बास अपने साथियों अल्माज, अब्दुल कादिर और 20-25 अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर घर पर हमला करने पहुंच गए।

आरोपियों ने आफताब और उनके परिवार पर हमला कर उन्हें बुरी तरह पीटा। जब उनकी बहन बचाने आई, तो उसे भी मारा गया। शोर सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए, लेकिन हथियारबंद हमलावरों को देखकर कोई बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। किसी तरह आफताब के भाई आरिफ ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]