Connect with us

उत्तराखण्ड

रुद्रप्रयाग- केदारनाथ उपचुनाव पर बोले भाजपा प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी, विकास पर भाजपा के पक्ष में होगा मतदान

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरण में है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों को जनता के सामने रखते हुए दावा किया कि इस चुनाव में “देवतुल्य जनता” भाजपा को समर्थन देगी। द्विवेदी ने बताया कि भाजपा सरकार ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण और भव्यता को बढ़ाने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं, जिनमें लगभग 2,000 करोड़ रुपए का निवेश शामिल है। इसके तहत पर्यटन, आधारभूत ढांचे और सुरक्षा जैसी सुविधाओं को उन्नत किया गया है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा। प्रवक्ता द्विवेदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि 2013 की आपदा के दौरान कांग्रेस ने केदारनाथ की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई थी और केवल राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया था। इसके विपरीत, भाजपा ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के केदारनाथ को विशेष महत्व दिया है और इसे 21वीं सदी के तीसरे दशक में राज्य के विकास का मुख्य केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा है। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को लेकर द्विवेदी ने विश्वास जताया कि उनकी जीत से क्षेत्र के विकास को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कई प्रयास किए हैं, जिससे अनुसूचित जाति समुदाय समेत कई वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में इस वर्ष केदारनाथ धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि देखी गई है। पहले चरण के बाद दूसरे चरण में प्रतिदिन 8 से 11 हजार के बीच यात्री बाबा केदार के दर्शन कर रहे थे। अब तक लगभग 13 लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं। वही पिछले सात वर्षों में केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण और विकास में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो अभूतपूर्व कार्य किए हैं। 150 करोड़ की लागत से मंदिर परिसर के आसपास की पुनर्निर्माण परियोजनाएं आरंभ की गईं, जिसने धार्मिक यात्रियों के लिए सुविधाओं और सुरक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि की है। 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे रोपवे से तीर्थयात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी और पहाड़ी इलाकों में यात्रा के जोखिम कम होंगे। वही इन्वेस्टर्स समिट के दौरान जिले में 600 करोड़ रुपये के निवेश की योजनाओं से यहां के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। पीएम मोदी ने 400 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]