आध्यात्मिक
हल्द्वानी: मंगल पड़ाव शिव मंदिर में हरिद्वार से आए कांवरियों का भाजपा नगर कार्यालय मंत्री दीपांशु ने किया भव्य स्वागत
हल्द्वानी: श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर भाजपा नगर कार्यालय मंत्री दीपांशु शर्मा ने मंगल पड़ाव स्थित शिव मंदिर में हरिद्वार से आए कांवरियों का फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया।
दीपांशु शर्मा ने कहा कि श्रावण मास में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है और यह भोलेनाथ की भक्ति का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि मंगल पड़ाव क्षेत्र में हरिद्वार से कांवड़ लेकर पहुंचे श्रद्धालु जब शिव मंदिर पहुंचे, तो श्रद्धा और उत्साह का अनूठा दृश्य देखने को मिला।
इस मौके पर दीपांशु ने प्रदेशवासियों को श्रावण मास की शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा- “देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और मंगल बना रहे।”
इस धार्मिक आयोजन में युवा मोर्चा नगर महामंत्री अंकित पाल, संजू राजपूत, नगर मंत्री करण श्रीवास्तव, कार्तिक चौहान सहित कई कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।





