उत्तराखण्ड
प्रदेश में परिवर्तन यात्रा खोलेगी भाजपा सरकार की पोल : विजय चंद्र
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं लालकुआं विधानसभा के प्रभारी विजय चंद्र उर्फ पप्पू ने आने वाली तीन सितंबर से शुरू हो रही कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत की आधारशिला रखी जाएगी।
जिसमें चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। विजय चंद्र का कहना है कि राज्य की जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान है, तो वही देश का अन्नदाता अपने हक को लेकर सड़क पर दिन-रात जूझ रहा है।
जिसमें कोई सुनवाई नहीं हो रही है, भाजपा ने साढ़े चार सालों में राज्य के अंदर विकास करने के बजाय, तीन मुख्यमंत्री जनता के ऊपर थोप दिए, लेकिन अभी भी विकास के कार्य अधूरे हैं। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट क्षेत्र में भी विकास के कोई कार्य नहीं हो रहे हैं। सड़कें टूटी हुई हैं, तो वहीं पेयजल लाइनें भी पूरी तरह से खराब है। जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में परिवर्तन यात्रा के माध्यम से कांग्रेस भाजपा सरकार की पोल जनता के बीच खोलेगी।