उत्तराखण्ड
भाजपा-कांग्रेस की नींद उड़ा ले गया केजरी… क्या देवभूमि में आम आदमी पार्टी बनेगा तीसरा विकल्प…
उत्तराखंड की राजनीति में आम आदमी पार्टी ने कुछ ही दिनों में अपनी पहचान बना ली है। पहले पार्टी के ऊपर बाहरी पार्टी का आरोप लगता था, लेकिन कर्नल अजय कोठियाल का पार्टी का चेहरा बनाए जाने के बाद अब पार्टी ने अपनी बाहरी पार्टी की भी छवि को भी खत्म कर दिया। आप यहां भी दिल्ली की तर्ज पर ही राजनीति कर रही है। इसलिए जनता को बिजली और पानी के बिलों में भारी सब्सिडी का एलान पार्टी कर चुकी है।
आप के एलान के बाद से ही भाजपा और कांग्रेस को भी परंपरागत राजनीति के खोल से बाहर आना पड़ गया और दोनों ही पार्टी के बड़े नेताओं ने भी बिजली और पानी के बिलों में भारी छूट देने का एलान कर दिया। हालांकि भाजपा नेता हरक सिंह रावत बाद में अपने बयान से पीछे हट गए लेकिन यह तय हो गया कि आप के इन मुद्दों ने दोनों ही पार्टियों के खेमे में खलबली मचा दी है।
दिल्ली में आप की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि जनता को दी जाने वाली राहतों की बावजूद वहां वित्तीय संतुलन नहीं गड़बड़ाया है। बल्कि वित्तीय संतुलन के मामले में दिल्ली देश के अग्रणी राज्यों में है। उत्तराखंड की बात करें तो यहां पर जनता राज्य गठन के बाद से ही बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। ऐसे में आप तीसरा विकल्प बनने के रूप में दिख रही है।
पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी उत्तराखंड में अपने चुनावी दौरे के दौरान उत्तराखंड के लोगों से बिजली से संबंधी चार वादे किए। जिनमें 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, दूसरा उनके कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं। तमाम ऐसे बिजली बिल देखने को मिले, जो गलत भेजे जा रहे हैं, उनके पुराने बिल माफ किए जाएंगे।