उत्तराखण्ड
भाजपा, कांग्रेस और आप सिर्फ घोषणाओं की पार्टी हैं : शोएब
उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए आम आदमी पार्टी ₹5000 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने के साथ ही रोजगार देने की बात कही है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने एक दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी 6 घोषणाएं की जिसमें से मुख्य रूप से प्रत्येक युवा को ₹5000 प्रतिमाह देने की बात कही है।
वही अरविंद केजरीवाल के दौरे पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव शुहेब अहमद ने बयान जारी करते हुए कहा की प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में 21 साल तक राज किया और दोनों ही पार्टियों ने प्रदेश की जनता को जमकर बेवकूफ बनाया है और अब ऐसे में दिल्ली से एक पार्टी आई है।
केजरीवाल पहले यह बताएं कि दिल्ली में कितने युवाओं को रोजगार दिया और रोजगारी भत्ता दिया है, ऐसे में इन तीनों राजनीतिक दलों ने सिर्फ उत्तराखंड को घोषणा प्रदेश के अलावा कुछ नहीं समझा। उत्तराखंड के आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रही है और इन तीनों राजनीतिक दलों को यह दिखाएगी की उत्तराखंड के अंदर समाजवादी पार्टी ही एकमात्र विकल्प है, जो राज्य का चहुमुखी विकास कर सकता है।