उत्तराखण्ड
देहरादून- सीएम धामी के छापे के बाद हुई बड़ी कार्रवाई, रजिस्ट्रार कार्यालय में रखी फ़ाइल घोटाले के मामलें में तीन गिरफ्तार
देहरादून की नगर कोतवाली पुलिस ने रजिस्ट्रार ऑफिस में दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस गिरफ्त में खड़े तीनो आरोपियों में संतोष अग्रवाल और दीप चंद अग्रवाल चचेरे भाई हैं जबकि डालचंद पीआरडी का जवान है जो रजिस्ट्रार कार्यालय में कांट्रेक्ट कर्मचारी भी रहा है जिसकी दस्तावेजों में गड़बड़ी करवाने में अहम भूमिका सामने आई है।
वही एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पीआरडी जवान के जरिए आरोपियों ने असली और फर्जी फाइल की अदला बदली करवाई थी पीआरडी जवान की रजिस्ट्री ऑफिस में अच्छी पकड़ थी। इस पूरे मामलें का मास्टरमाइंड अधिवक्ता इमरान है जो फिलहाल पुलिस की पहुंच से दूर है और अधिवक्ता ही पूरे मामलें में मुख्य भूमिका निभा रहा था। इमरान ने ही पीआरडी जवान को लालच देकर पुरानी जमीनों की असली कागजात को निकालकर फर्जी कागज लगवाए क्योंकि रिकॉर्ड रूम में उसका आना-जाना था।
उसे सभी पुरानी जमीनों के कागज के बारे में अच्छी जानकारी थी और रजिस्ट्रार दफ्तर के रिकॉर्ड रूम में पीआरडी जवान के आने जाने पर भी कोई रोक टोक नही थी एसएसपी ने साथ ही बताया कि जांच में आगे कई बड़े नामों के खुलासे होने की संभावना है रजिस्ट्रार ऑफिस में फाइलों में होने वाली गड़बड़ियों के मामले में करोड़ों के घोटाले की बात भी सामने आई है एसएसपी ने बताया कि आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है और पुलिस के रडार पर रजिस्ट्रार के अधिकारी कर्मचारी भी है जिनकी भूमिका सामने आई तो किसी को भी बख्शा नही जाएगा। आपको बता दें कि आरोपियों ने रायपुर स्थित लगभग साढे 12 एकड़ भूमि की के दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर असल मुद्दई को ही बदल दिया एसएसपी के मुताबिक जांच अभी चल रही है जल्द बड़े खुलासे होंगे।।