Connect with us

उत्तराखण्ड

भीमताल – कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने केन्द्रपोषित योजनाओं की मण्डल स्तरीय की समीक्षा,समूह की महिलाओं को किया सम्मानित…

सू.वि. नैनीताल 01 अगस्त, 2024।कुमायूँ कमिश्नर दीपक रावत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार, भीमताल में केन्द्रपोषित योजनाओं की मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कुमाऊं आयुक्त ने केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन, कृषि, पशु पालन, मत्स्य पालन, जल संरक्षण के लिए अमृतसरोवर, प्रधानमंत्री आवास योजना, मिड डे मील, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि विभिन्न योजनाएं चलायी गयी, इन योजनाओं के विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बैठक में उपस्थित कुमाऊं मंडल के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह कार्य जो धीमी गति से चल रहे हैं, उनमें तेज़ी लायी जाए और उनकी सूची तैयार कर अवगत कराया जाए। दीपक रावत द्वारा विकास भवन सभागार में जूट से वेग, मेट, चटाई व ऐंपण कार्य, मोमबत्ती निर्माण, दुग्ध उत्पादन, डेयरी, कृषि कार्य, स्प्रो आदि विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय और प्रगतिशील कार्य कर रही लखपति दीदी, ड्रोन दीदी व महिला समूह की चिन्हित महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार रूप देने के लिए”एक पेड़ मां के नाम” थीम के तहत कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने विकास भवन परिसर में रबड़ प्लांट्स का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पर्यावरण संरक्षण हमारे व हमारे आने वाले भविष्य के लिए कितना उपयोगी है, इस पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया।कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि सभी जनपदों में विकास कार्य अनवरत रूप से गतिमान हैं। जल संस्थान, एनआरएलएम, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन, पर्यटन आदि विभागों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है, लेकिन इन कार्यों को अभी ओर बेहतर करने की आवश्यकता है। आज अनेक क्षेत्रों में आजीविका के साधन बढ़े हैं, जिससे पलायन की गति पर अंकुश लगने का कार्य हो रहा है। इस दौरान बैठक में सीडीओ नैनीताल अशोक कुमार पांडे, सीडीओ पिथौरागढ़ नन्दन कुमार, सीडीओ चम्पावत संजय कुमार सिंह, सीडीओ अल्मोड़ा आकांक्षा कोण्डे, सीडीओ बागेश्वर आरसी तिवारी, व सीडीओ उधम सिंह नगर मनीष कुमार आदि जिलों के मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी धारी, जिला अर्थ संख्या अधिकारी नैनीताल, एसपी सिटी नैनीताल, जिला विकास अधिकारी नैनीताल, नैनीताल जनपद के खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय आलाधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]