उत्तराखण्ड
भीमताल- (बड़ी खबर) भूमाफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 40 नाली भूमि के अवैध क्रय-विक्रय पर रोक
उत्तराखंड में भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरण ने बड़ा कदम उठाया है। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के सचिव ने उपनिबंधक, जिला निबंधन कार्यालय नैनीताल को पत्र लिखकर भीमताल के ग्राम-जून स्टेट में खाता संख्या 00070 और खसरा संख्या-415 की भूमि के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। भीमताल क्षेत्र के ग्राम-जून स्टेट में मै० सोहम रिजॉर्ट द्वारा बिना किसी स्वीकृत लेआउट के लगभग 40 नाली भूमि पर कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस कॉलोनी में छोटे-छोटे भूखंड बनाकर उन्हें बेचा जा रहा था। यह निर्माण बिना प्राधिकरण से लेआउट मानचित्र की स्वीकृति लिए किया गया, जो उत्तराखंड भूसंपदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। मामले को गंभीर मानते हुए विकास प्राधिकरण ने इस पर वाद संख्या UCMS/NDA/L/0007/2024 दर्ज किया है। बिना मानचित्र स्वीकृति के भूमि बेचने और कॉलोनी बनाने की इस प्रक्रिया को अवैध करार दिया गया है। प्राधिकरण सचिव विजयनाथ शुक्ल ने पत्र में लिखा कि रेरा और अन्य नियमों के उल्लंघन को देखते हुए इस भूमि पर क्रय-विक्रय को तुरंत प्रतिबंधित किया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनी और भूखंड निर्माण न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह क्षेत्र की प्राकृतिक संपदा को भी नुकसान पहुंचा रहा है। नैनीताल, भीमताल और अन्य पर्यटन क्षेत्रों में भूमाफियाओं की सक्रियता पर लगाम लगाना सरकार की प्राथमिकता है। यह कदम न केवल अवैध कब्जों को रोकने के लिए है, बल्कि क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए भी आवश्यक है।भूमाफियाओं के खिलाफ इस सख्त रुख से स्थानीय प्रशासन को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है, जिससे उत्तराखंड के पर्यटन और संसाधनों की रक्षा हो सकेगी।