उत्तराखण्ड
सावधान- बरसाती नालों से रहें दूर, बाइक समेत इस बरसाती नाले में बहा यह युवक… देखें वीडियो
पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के चलते मैदानी क्षेत्रों में नदियां व बरसाती नाले उफान पर हैं, हल्द्वानी और उसके आसपास बहने वाले बरसाती रपटों में प्रशासन की हिदायत के बाद भी लोग अपनी जान की बाजी लगाकर वाहनों को पार करते हैं।
जोकि बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता है। आपको बता दें हल्द्वानी-चोरगलिया सड़क मार्ग पर बहने वाले बरसाती सूर्या नाले के तेज बाहों में आज एक बाइक सवार बह गया, लेकिन स्थानीय लोगों व पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद बाइक सवार को बचा लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिन बरसाती नालों पर सामान्य आवाजाही रहती है वहां पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि बरसात के समय बरसाती रपटों का जलस्तर बढ़ने के चलते उन्हें पार ना किया जाए।
क्योंकि जब बरसाती नाले उफान पर होते हैं, तब उनको वाहनों से पार करना खतरे से खाली नहीं होता, इसलिए सावधानी बरतते हुए यात्रा करें।