Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: महादेव की शरण में पहुँचीं बेला तोलिया, बाबा हैड़ाखान मंदिर में शिवार्चन कर मांगा आशीर्वाद

हल्द्वानी: राजनीति की राह पर सेवा और श्रद्धा का संगम उस समय देखने को मिला, जब रामडी आनसिंह (पनियाली) जिला पंचायत सीट से भाजपा प्रत्याशी बेला तोलिया ने आगामी मतदान से ठीक एक दिन पूर्व बाबा हैड़ाखान मंदिर में भोलेनाथ की शरण ली। सावन के पावन मास में जब शिवभक्ति अपने चरम पर होती है, तब बेला तोलिया ने बाबा के चरणों में रुद्राभिषेक कर क्षेत्र की समृद्धि और जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

शिवालय परिसर उस सुबह श्रद्धालुओं से भरा था, किंतु बेला तोलिया की सरलता, विनम्रता और समर्पण ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने बेलपत्र, धतूरा, भांग और गंगाजल से महादेव का जलाभिषेक कर उन्हें नमन किया। मंदिर परिसर “हर-हर महादेव” और “बोलबम” के जयघोषों से गूंज उठा। उनके साथ उनके समर्थक और स्थानीय श्रद्धालु भी उपस्थित रहे, जिन्होंने यह दृश्य एक लोक-आस्था के पर्व जैसा बना दिया।

पूजा अर्चना के बाद बेला तोलिया ने कहा, “बाबा हैड़ाखान की कृपा से ही मेरी राजनीतिक यात्रा सेवा के मार्ग पर चल रही है। मेरा लक्ष्य है – शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के अवसरों को मजबूत करना। मैं महादेव से शक्ति और विवेक की कामना करती हूं, ताकि जनसेवा का व्रत निभा सकूं।”

उन्होंने लोगों से अपील की कि 28 जुलाई को मतदान अवश्य करें और “कुल्हाड़ी” चुनाव चिन्ह पर वोट देकर उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी प्रचार नीति पारदर्शिता और नैतिकता पर आधारित है “न प्रलोभन, न छलावा, केवल आपका विश्वास और भगवान शिव का आशीर्वाद ही मेरी ताकत है।”

स्थानीय निवासी कमल पांडे ने कहा, “बेला दीदी हमेशा से लोगों की बात सुनती हैं। उनमें दिखावा नहीं, सिर्फ समर्पण है। आज जिस भाव से उन्होंने भोलेनाथ की पूजा की, उसने हम सभी के मन को छू लिया।”

बेला तोलिया ने अब तक जनसंपर्क के माध्यम से क्षेत्र में घर-घर दस्तक दी है। उनकी सादगी, ईमानदारी और सेवा भावना ने उन्हें जनमानस में लोकप्रिय बना दिया है।

अंत में, उन्होंने जनता से विनम्र निवेदन किया “आपका एक वोट मेरे नहीं, हमारे क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए होगा। 28 जुलाई को मतदान करें और कुल्हाड़ी पर मोहर लगाकर अपने विश्वास को बल दें।”

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]