उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : राष्ट्र खेलो से पहले स्टेडियम से लेकर ट्रचिंग ग्राउंड की सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने में जुटी नगर आयुक्त ऋचा सिंह…
आगामी जनवरी महीने में होने वाले राष्ट्रीय खेल को देखते हुए नगर निगम ने स्टेडियम के पास सीकर ट्रचिंग ग्राउंड और उसके आसपास के क्षेत्रों से सफाई व्यवस्था पर काम शुरु हो गया है,नगर निगम की मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने आज अपनी पूरी टीम के साथ गौलापार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम से लेकर ट्रचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया इस दौरान खेल विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे,मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा साफ सफाई और स्वच्छ शहर बनाने के लिए आज से ही कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य नगर आयुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए हल्द्वानी शहर साफ सुथरा और मेहमानों के लिए यादगार रहे इसके लिए पूरी तन्मयता के साथ काम किया जाएगा। हम आपको बता दें,ट्रायथलॉन खेल का एक प्रमुख इवेंट साइकिलिंग है। तीन दिन में 20 किमी, 10 किमी और 20 किमी की दौड़ तीन इवेंट इसके अंतर्गत होने हैं। स्टेडियम से गौला रोड, गौलापुल, गौलापार बाईपास होकर तीन पानी तक साइकिलिंग होनी है, मगर गौलापार में ट्रंचिंग ग्राउंड का कूड़े से दुर्गंध और धुआं खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है,जिसको लेकर नगर आयुक्त ऋचा सिंह अपनी टीम के साथ सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने में लगी हुई हैं।