उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: बच्चीनगर कुरियागांव से BDC प्रत्याशी मीना पांडे ने तेज किया चुनाव प्रचार, विकास के मुद्दों को लेकर कर रही हैं जनसंपर्क
हल्द्वानी: बच्चीनगर कुरिया गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी मीना पांडे अपने चुनाव चिन्ह ‘अंगूठी’ के साथ चुनाव प्रचार में पूरी ताकत के साथ जुट गई हैं। वह अपने पति और भाजपा के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे के साथ क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रही हैं और लोगों से समर्थन की अपील कर रही हैं।
प्रचार के दौरान मीना पांडे ने कहा कि बीते दस वर्षों से क्षेत्र की बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। सड़क, बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट और आवारा पशुओं जैसी समस्याओं को लेकर पूर्व प्रतिनिधियों द्वारा कोई ठोस कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वह लगातार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रही हैं और अगर उन्हें क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में अवसर मिला, तो वह इन समस्याओं के समाधान के लिए ठोस प्रयास करेंगी।
वहीं, उनके पति विपिन पांडे ने कहा कि चुनाव विकास के मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्यवश अभी तक क्षेत्र में विकास अधूरा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर मीना पांडे विजयी होती हैं, तो वह क्षेत्र में समग्र विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
प्रत्याशी और उनके समर्थकों का कहना है कि जनता का उन्हें अच्छा समर्थन मिल रहा है, और वे आशान्वित हैं कि 28 जुलाई को अंगूठी चिन्ह पर मोहर लगाकर लोग उन्हें विजयी बनाएंगे।





