उत्तराखण्ड
बंशीधर भगत का बड़बोला बयान… फिर से पिटाई भाजपा की भद, देखिए जनता के लिए क्या कहा (वीडियो)
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत अपने बड़बोले बयानों से अधिकतर सुर्ख़ियों में रहतें हैं। प्रदेश को भाजपा ने अपने 4 सालों के कार्यकाल में तीन मुख्यमंत्री दिए। 11वे मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर धामी को कमान दी गई है, इसी बीच मीडिया के सवालों पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने बेतुका बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है।
शपथ ग्रहण के दौरान बंशीधर भगत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘हम दस मुख्यमंत्री बनाए दो बनाए या एक बनाएं इससे जनता को कोई मतलब नहीं’ इस बयान के बाद बंशीधर भगत के साथ-साथ भाजपा की भी भद पिट रही है, देवभूमि की जनता को भाजपा यानी कुछ नहीं समझती है, जब वह चुनाव में वोट देकर विधायक को सदन तक भेज सकती है, तो उस जनता का सवाल पूछना भी लाजमी है।
भले ही विपक्षी पार्टी कांग्रेस को इस बयान से कोई फर्क न पड़ता हो, लेकिन जनता ने भाजपा को आड़े हाथ लेने का मन जरूर बना लिया है। बंशीधर भगत अपने अमर्यादित टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं, पहले बोल तो देते हैं फिर हाईकमान के दबाव में आकर माफी भी मांगनी पढ़ती है।
इन महाशय को कोई तो समझाए कि अगर माफी ही मांगनी है तो बोलना क्यों है। पर अब जनता में मन बना लिया है कि भाजपा के इस तरह की सभी कृतियों का जवाब वह आगामी विधानसभा में चुनाव में जरूर देगी।
वीडियो सौजन्य- डेली उत्तराखंड