उत्तराखण्ड
बैलपड़ाव : 4 अक्टूबर से आप्टिमम टेनिस एकेडेमी चूनाखान में इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन, इंग्लैंड (लंदन) के अंतर्गत आइटीएफ एमटी 200 प्रतियोगिता होगी शुरू …
आप्टिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव(जनपद-नैनीताल)।
आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 200,चूनाखान में दिनांक 4 अक्टूबर से प्रारंभ होगा,मात्र दो दिवस शेष।
इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन, इंग्लैंड (लंदन) के अंतर्गत आइटीएफ एमटी 200 प्रतियोगिता 4अक्टूबर 2025 से डी0एस रावत, निदेशक आप्टिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान बैलपड़ाव के द्वारा फल्डलाइट युक्त ओपटिमम टेनिस एकेडेमी में इस वर्ष पुनः प्रारंभ होने जा रही है। वार्ता के क्रम में डी0एस रावत, टूर्नामेंट डायरेक्टर ने अवगत कराया कि यह प्रतियोगिता दिनांक 4अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 तक चलेगी जिसमें लगभग 150 पुरूष व महिला टेनिस खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की संभावना है व प्रतियोगिता से सम्बंधित समस्त तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं, उन्होंने आगे कहा कि अब तक 105 पुरूष व 10 महिला खिलाडियों का आनलाइन पंजीकरण हो चुका है व प्रतियोगिता के आयोजन सचिव अविनीश रस्तोगी हैं।
हेम कुमार पांडेय,सचिव, डिस्ट्रिक्ट टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रविष्ट का आज अंतिम दिन हैं, यदि कोई टेनिस खिलाड़ी प्रतिभाग करना चाहता है, आइटीएफ मास्टर्स टूर कैलेंडर पर जाकर आन लाइन आवेदन कर सकता है, सचिव पांडेय ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट टेनिस एशोसियेशन,नैनीताल भी उपरोक्त प्रतियोगिता को स्थानीय क्षेत्र में टेनिस के प्रमोशन हेतु पूर्ण योगदान देकर सफल बनाने के प्रयास में लगी है।



