उत्तराखण्ड
बागेश्वर: कपकोट विधायक सुरेश गड़िया का आपदा प्रभावित क्षेत्र दौरा, गनर उफनते नाले में बहा, SDRF ने बचाई जान(वीडियो)
बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में आपदा प्रभावित गांवों का हाल जानने पहुंचे विधायक सुरेश गड़िया के दौरे के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दौरे के समय एक उफनते नाले को पार करते वक्त विधायक का गनर तेज बहाव में बह गया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाकर गनर को सुरक्षित बाहर निकाला। गनर को मामूली चोटें आई हैं, हालांकि अब वह खतरे से बाहर है।स्थानीय लोगों ने आपदा की इस कठिन घड़ी में विधायक द्वारा खुद मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने की सराहना की। सुरेश गड़िया ने प्रभावित ग्रामीणों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया और राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।




