Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: राष्ट्रीय संगोष्ठी में नशे के दुरुपयोग पर जागरूकता, शोधार्थियों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र

Ad

हल्द्वानी: इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय, हल्द्वानी में आम्रपाली विश्वविद्यालय एवं एम.आई.टी. हल्द्वानी के संयुक्त तत्वावधान में आई.सी.एस.एस.आर. द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। संगोष्ठी का मुख्य विषय “भविष्य की सुरक्षा: हिमालय क्षेत्र में युवाओं को नशीली दवाओं के सेवन के दुरुपयोग से बचाने हेतु जागरूकता” था।कार्यक्रम के द्वितीय दिवस की शुरुआत आयोजन सचिव डॉ. विभा पांडे द्वारा मुख्य अतिथि प्रो. आभा शर्मा (प्राचार्य, महिला महाविद्यालय हल्द्वानी) एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के स्वागत और आभार व्यक्त करने के साथ हुई। महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने अतिथियों को बैज और पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।इसके पश्चात प्रो. मधुरिमा प्रधान (विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान, लखनऊ विश्वविद्यालय) ने ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि नशे के आदी व्यक्ति को पहचानना और उसे समय रहते रोकना बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मनोवैज्ञानिक थेरेपी और जागरूकता अभियानों के माध्यम से नशा पीड़ितों को सही मार्ग पर लाया जा सकता है। वहीं, डॉ. मालिनी श्रीवास्तव (हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस) ने नशे के दुरुपयोग को एक गंभीर बीमारी बताते हुए कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए प्राथमिक मनोवैज्ञानिक समूहों का गठन आवश्यक है।संगोष्ठी में विभिन्न महाविद्यालयों के शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों ने अपने शोध पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्रस्तुत किए। डॉ. प्रदीप पांडे (जन्तु विज्ञान विभाग) ने संगोष्ठी की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।संगोष्ठी के अंतर्गत आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियांशी रावत (महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, नानूप्रिया पाठक (एम.बी.पी.जी. कॉलेज, हल्द्वानी) द्वितीय एवं तमन्ना भट्ट (महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी) तृतीय स्थान पर रहीं। प्रभा जोशी और निधि (आम्रपाली विश्वविद्यालय) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।श्रेष्ठ शोध आलेख का पुरस्कार मनोज खंकरियाल, आर्या कौशिक, भानुप्रिया पाठक एवं ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण में सुमन भंडारी को दिया गया। प्राध्यापकों की श्रेणी में श्रेष्ठ शोध प्रस्तुतीकरण का पुरस्कार स्वाति मेलकानी (महिला महाविद्यालय हल्द्वानी), डॉ. विवेक कुमार (महिला महाविद्यालय हल्द्वानी) एवं अमरप्रीत सिंह (आम्रपाली विश्वविद्यालय) ने प्राप्त किया।कार्यक्रम के समापन सत्र में संगोष्ठी की संयोजक प्रो. रश्मि पंत ने मुख्य अतिथि प्रो. आभा शर्मा, विषय विशेषज्ञों, प्राध्यापकों, शोधार्थियों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। प्राचार्य प्रो. आभा शर्मा ने संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी।इस अवसर पर उपस्थित विशेषज्ञों ने नशे के दुष्प्रभावों और युवाओं को इससे बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर जोर दिया। संगोष्ठी का संचालन डॉ. विभा पांडे (अंग्रेजी विभाग) द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]