Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- राजकीय ITI में प्रवेश के लिए जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, निदेशक संजय और अपर निदेशक ऋचा ने बढ़ाया छात्रों का मनोबल

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अगस्त, 2024 से प्रारम्भ होने वाले प्रवेश सत्र में प्रवेश के व्यापक प्रचार-प्रसार करने की कड़ी में आज राजकीय आई०टी०आई० हल्द्वानी में प्रवेश जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार (आई०ए०एस०) निदेशक कौशल विकास एंव सेवायोजन, द्वारा का कार्यक्रम का दीप प्रज्जलन कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया।

इस अवसर पर आई०टी०आई के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये मॉडल प्रर्दशन किया गया, जिसे सभी उपस्थित अतिथियों के द्वारा सराहना की गयी। कार्यक्रम में आई०टी०आई० हल्द्वानी में संचालित 15 व्यवसायों में फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, आशुलिपि हिन्दी, वैल्डर, विद्युतकार, मैकेनिक इलैक्ट्रानिक्स, मैके० मोटर व्हीकल, मैके० आटो बाडी पेंटिग, मैके० आटोबाडी रिपेयर, कोपा, आर०ए०सी०, स्वीइंग टैक्नोलाजी, प्लम्बर में प्रशिक्षण तथा इसके लाभों के बारे में अवगत कराया गया तथा नये खोले जाने वाले व्यवसाय सोलर टैक्नीशियन एवं मैके० मशीन टूल मैटीनेन्स के बारे में भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया।

निदेशक द्वारा अधिक से अधिक प्रवेश किये जाने के लिये दूरस्थ क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिये विशेष कार्य योजना बनाते हुये लाभार्थियों को जोड़ने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कार्यक्रम में अपर निदेशक ऋचा सिंह द्वारा आई०टी०आई० के प्रचार-प्रसार के लिये संयोजित प्रयास करने के साथ-साथ उनकी उपयोगिता तथा प्रशिक्षण उपरान्त प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया गया।

इस अवसर पर अनिल कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक, स्मिता अग्रवाल, उपनिदेशक (प्रशि०), श्री बहुगुणा वित्त अधिकारी निदेशालय भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में प्रभारी संयुक्त निदेशक एवं प्रधानाचार्य आई०टी०आई० मंयक अग्रवाल द्वारा विभाग में चल रही विश्व बैंक आच्छादित उत्तराखण्ड वर्कफोर्स डेवलैपमैन्ट परियोजना के अर्न्तगत आई०टी०आई० के भवनों का जीर्णोद्धार के साथ-साथ ओडिटोरियम का निर्माण तथा चल रहे व्यवसायों के लिये आधुनिकतम मशीने उपकरणों की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गयी तथा विभाग द्वारा अन्य योजनायें यथा नल जल मित्र योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, काशीपुर, हरिद्वार, बाजपुर एवं देहरादून में स्थापित सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस, अप्रेंटिस योजना के बारे तथा प्रवेश प्रचार-प्रसार के लिये आई०टी०आई० के समस्त कार्मिकों एवं छात्र-छात्राओं को सम्मिलित करने के लिये एक विशेष कार्य योजना बनाने के बारे में अवगत कराया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को आई०टी०आई० में प्रवेश से सम्बन्धित सभी जानकारी के लिये पम्पलैट एवं पोस्टर उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम में आई०टी०आई० पन्तनगर के प्रधानाचार्य, कार्यदेशक मोहन सिंह मेहरा, बीना जोशी, रेखा आर्य, आशा पाण्डे के अतिरिक्त प्रान्तीय महामंत्री अनुदेशक संघ पंकज सनवाल, प्रान्तीय अध्यक्ष लिपिक संघ मनोज पन्त के अलावा आई०टी०आई० हल्द्वानी के समस्त कार्यदेशक, अनुदेशक एवं अन्य कार्मिक सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश दुर्गापाल सेवानिवृत्त अनुदेशक एवं पूनम आर्य अनुदेशक द्वारा प्रभावी एवं सफलतापूर्वक किया गया।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]