उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- कटघरिया चौराहे पर प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त रूप से हटाया अतिक्रमण…
हल्द्वानी के कटघरिया चौराहे के पास हुए अतिक्रमण को आज प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया है, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा अवैध अतिक्रमण की शिकायत कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से की गई थी, जिस पर कमिश्नर दीपक रावत ने एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह को अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने के निर्देश दिए,
क्योंकि कटघरिया चौराहे के पास जिस जगह पर अतिक्रमण किया गया है, वह सड़क काठगोदाम को निकलती है, जिस पर अवैध तरीके से चिकन शॉप समेत कई लगाई गई थी, ऐसे में आज तहसीलदार संजय कुमार ने नगर निगम की जेसीबी मशीन लगाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। ग्राम प्रधान मनीष आर्या द्वारा चौराहे पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायत की जा रही थी, जिसके बाद प्रशासन और नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप अतिक्रमण को हटाया गया है।