उत्तराखण्ड
उत्तराखंड- पहाड़ की महिलाओं को आत्म निर्भरता से साथ डिजिटल युग से जोड़ती अमृता देवी फाउंडेशन, नि:शुल्क डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
उत्तराखंड की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश से कार्य कर रही अमृता देवी फाउंडेशन द्वारा लगातार डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में पहाड़ की महिलाओं को आधुनिक भारत से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आने वाली तीन दिसम्बर से डिजिटल मार्केटिंग का नया बैच शुरू होने जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी,
साथ ही इस नि:शुल्क कोर्स के बाद जॉब भी दिलवाई जाती है, घर बैठे जॉब करवाने का मुख्य उद्देश्य ही महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना है। आपको बता दें अमृता देवी फाउंडेशन तीन साल पुरानी संस्था है, जो उत्तराखंड में महिलाओं और लड़कियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। यह संस्था उत्तराखंड में कम समय में महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास कर रही है,
स्किल डेवलपमेंट कोर्स जिसमे कंप्यूटर, सिलाई, कढ़ाई और डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग दी जाती है। अमृता देवी फाउंडेशन का उदेश्य महिलाओं और लड़कियों के लिए उत्तराखंड में रोज़गार देना और उन्हें आत्म निर्भर बनाना है। महिलाओं को नि:शुल्क में स्किल डेवलपमेंट कोर्स में ट्रेनिंग दी जाती है । इन कोर्स को करने के लिए उत्तराखंड की कोई भी लड़की या महिला एडमिशन ले सकती है, महिलाएं 9315879005 इस मोबाइल नंबर पर कॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। या फिर अमृता देवी फाउंडेशन के वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं।