Connect with us

उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा- महिलाओं के उत्थान के लिए अमृता देवी फाउंडेशन के बढ़ते कदम, दिल्ली से पहुंची संस्था की टीम…

अमृता देवी फाउंडेशन की टीम ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में अमृता देवी वीमेन स्किल डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट का दौरा किया। इस दौरे में संस्था के फाउंडर ट्रस्टी गोविन्द सिंह नेगी, संस्था की कंट्री हेड इंडिया ममता सेठी, संस्था के टेक्निकल कोर्स पार्टनर हिमांशु सिंगला व अन्य मेंबर्स मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने भिकियासैण में कंप्यूटर सेण्टर के नए बैच के छात्रों को टीशर्ट और आइकार्ड दिए, और साथ में लास्ट बैच में पास होने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट दिए और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

साथ ही में संस्था की टीम ने सिलाई सेण्टर का भी दौरा किया और वहां पे छात्रों से उन्हें कराये जा रहे कोर्स पे बातचीत की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। गोविन्द सिंह नेगी ने इस मौके पर ज्ञान फाउंडेशन को आभार व्यक्त किया, जिन्होंने भिकियासैण में चलाये जा रहे सिलाई सेण्टर को स्पांसर किया। इस मौके पे भिकियासैण सिलाई सेण्टर की संचालक नीमा नैलवाल और भिकियासैंन कंप्यूटर सेण्टर की संचालक गीता पंत भी मौजूद थी। टीम ने इस विजिट के दौरान मानिला गांव में कंप्यूटर सेण्टर के नए बैच के छात्रों को टीशर्ट और ICard दिए और साथ में उन्होंने लास्ट बैच में पास होने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट दिए और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। गोविन्द सिंह नेगी ने इस मौके पर ज्ञान फाउंडेशन को आभार व्यक्त किया जिन्होंने मानिला में चलाये जा रहे कंप्यूटर सेण्टर को स्पांसर किया।

साथ ही में उन्होंने मानिला में नए सिलाई सेण्टर उद्घघाटन किया और छात्रों को टी शर्ट और ICard भी वितरित किये। इस मौके पे मानिला कंप्यूटर और सिलाई सेण्टर के संचालक उमेश रावत और लक्ष्मी नैलवाल भी मौजूद थे। संस्था की टीम ने इस दौरान सिनार और घुघूती गांव में कंप्यूटर सेण्टर के नए बैच का उद्घाटन बैच के छात्रों को टीशर्ट और ICard देकर किया, इसी के साथ उन्होंने लास्ट बैच में पास होने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट दिए और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पे सिनार और घुघूती कंप्यूटर सेण्टर के संचालक शंकर रावत और पुष्कर सिंह नेगी भी भी मौजूद थे।

अमृता देवी फाउंडेशन की टीम ने इस विजिट के दौरान Govt polytechnic dwarhat में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में हिस्सा ले रहे छात्रों को सर्टिफिकेट वितरित किये और प्रथम आने वाले तीन छात्रों को लैपटॉप भी वितरित किये। इस मौके पे संस्था के टेक्निकल पार्टनर हिमांशु सिंगला ने छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में विस्तार से बताया और सभी छात्रों को इस कोर्स को करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान संस्था और पॉलिटेक्निक ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के हित में MOU भी साइन किया। इस दौरान संस्था के ट्रस्टी गोविद सिंह नेगी ने IQOR SERVICES PVT LTD का इस कोर्स को स्पांसर करने के लिए आभार व्यक्त किया।

पॉलिटेक्निक की प्रधानाचार्य रचना सिंह और प्लेसमेंट इंचार्ज गोविन्द जी ने अमृता देवी फाउंडेशन की पूरी टीम का इस कोर्स को करने के लिए आभार व्यक्त किया। अमृता देवी फाउंडेशन संस्था जिन्होंने अपनी एक नयी विंग अमृता देवी एअर्थ केयर की स्थापना की, इसके बारे में संस्था के फाउंडर ट्रस्टी गोविन्द सिंह नेगी ने विस्तार से बताया। इस विंग के अंतर्गत अमृता देवी फाउंडेशन करण का काम करेगी, जिसके लिए टीम ने घुघूती गांव में वनीकरण के लिए जमीन का मुआइना किया और जो जिन लोगों को वनीकरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत रोजगार मिलेगा उनसे भी बातचीत की और उन्हें काम के बारे में समझाया। आने वाले समय में अमृता देवी फाउंडेशन इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 600 पेड़ लगाएगी, जिससे उत्तराखंड के कई लोगों को रोज़गार मिलेगा। इस प्रोजेक्ट को स्पांसर करने के लिए गोविन्द सिंह नेगी ने IQOR SERVICES PVT LTD और EXPERIS IT का आभार किया।

अमृता देवी फाउंडेशन संस्था की टीम ने अपने इस दौरे में अल्मोड़ा जिले के गांव रिखानी और माछेला में धुआं रहित (स्मोकलेस) चूल्हे 60 परिवारों को वितरित किये और साथ में ही इन चूल्हों पे कैसे कम समय में और बिना धुंए के कैसे खाना बना सकते हैं इसके बारे में भी परिशिक्षण दिया। इन चूल्हों पे काम करने से उत्तराखंड के वातावरण को प्रदूषित होने से बचने में मदद मिलेगी और महिलाओं का स्वास्थ भी ठीक रहेगा। इस प्रोजेक्ट को स्पांसर करने के लिए गोविन्द सिंह नेगी ने IQOR SERVICES PVT LTD और EXPERIS IT का आभार किया।

टॉप की ख़बर उत्तराखंड तथा देश-विदेश की टॉप ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]