उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- बद्रीनाथ और मंगलौर सीट जीत के बाद जश्न में डूबी कांग्रेस, गुलाल और पटाखों के साथ मनाई होली और दीवाली
उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है। मंगलौर विधानसभा से काजी निजामुद्दीन और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर लखपत बुटोला की जीत हुई है, जो कांग्रेस पार्टी के लिए 2027 विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी संजीवनी के रूप में देखी जा रही है।
दोनों सीटों पर जीत के बाद से उत्तराखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। सभी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। हल्द्वानी के स्वराज आश्रम कार्यालय में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश जोशी और ललित जोशी समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष शीशपाल आर्य ने हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश और अन्य कार्यकर्ताओं को रंग और गुलाल लगाया, खुशी का इजहार किया लंबे समय बाद कांग्रेस कार्यालय में खुशी का माहौल देखने को मिला है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा दोनों सीटों पर जीत कार्यकर्ताओं की और लोकतंत्र की जीत है क्योंकि सरकार ने धनबल और बाहुबल का पूरा दुरुपयोग करके चुनाव को प्रभावित करने का काम किया लेकिन जनता ने समझदारी दिखाते हुए दोनों सीटों पर भाजपा को करारी शिरकत दी है। ऐसे में आने वाले विधानसभा सत्र हो या सड़क पर कांग्रेस पार्टी जनता के सभी महत्वपूर्ण विषयों को लेकर आवाज बुलंद करेगी।