उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- आंदोलन के बाद अब प्रशासन और किसान के बीच हुई अहम बैठक, निकला यह समाधान
रजिस्ट्री एवम् आन्य माँगो को सुचारू करने एवं सीएम पुष्कर धामी की घोषणा के सम्बन्ध में आज किसान युवा संघर्ष समिति एवम एडीएम फिंचाराम आदि के मध्य रजिस्ट्रार कार्यालय में एक मीटिंग हुई, जिसमें प्राधिकरण के संबंध में शासन के पत्र एवम सीएम द्वारा किसानों एवं कारोबारियों के पक्ष में की गई घोषणा के क्रियान्वयन पर चर्चा हुई।
एडीएम ने कहा की सीएम धोषणा के अनुसार दो माह के पूर्व की स्थिति लागू करने पर प्रशासन सहमत है, तथा हर त्रुटी को सही किया जाएगा। 5300 स्क्वायर फीट तक सीमित रजिस्ट्री की बाध्यता को समाप्त किया गया है। समिति के संयोजक ललित जोशी ने कहा की आंदोलन अभी स्थगित है, पर ख़त्म नहीं होगा। सब कुछ ठीक होने पर नवरात्र में गोलज्यू एवम गुरुद्वारे जाकर आंदोलन समाप्त किया जाएगा। किसान बलजीत सिंह ने कहा की पूर्व घोषित घोषणा के संबंध शीघ्र स्थिति स्पष्ट करने को कहा, सभी ने सीएम पुष्कर धामी, विधायक बंशीधर भगत एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट का आभार जताया, साथ ही बैठक में राम सिंह नगरकोटी, अर्जुन सिंह, गोपाल सिंह, अनुराग, सरबजीत, नरेंद्र खनी, कमल मेहता, भगवान सिंह, तपिश बडोला आदि उपस्थित रहे।