उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : केरला से हारकर सर्विसेज सेमीफाइनल से हुआ बाहर,जाने केरला के इस खिलाड़ी ने कितने गोल मारे…
हल्द्वानी में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में आज दोपहर 2:00 बजे से सर्विसेज और केरल के बीच mens फुटबॉल मैच खेला गया,मिनी स्टेडियम में हुए इस मैच को केरल की टीम ने 3:0 से जीत लिया है, पहले हाफ के पहले मिनट में केरल के 19 नंबर जर्सी के खिलाड़ी आदिल ने गोल करके अपने इरादे साफ कर दिए थे कि इस बार केरला सर्विसेज को हराकर ही रहेगी वहीं दूसरे हाफ भी में दोबारा से आदिल ने 5 मिनट में दूसरा गोल करके केरला की टीम को जीत की ओर ले जाने का काम किया वहीं केरला के एक अन्य खिलाड़ी ने सेकेंड हाफ के आखिर में तीसरा गोल किया जिसके बाद से केरल की जीत सुनिश्चित हो गई और 3:0 से केरला ने सर्विसेज की टीम को हरा दिया है जिसके बाद सर्विसेज टीम नेशनल गेम्स के फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।


