उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: आवास विकास में दाखिल खारिज वाले घरों की प्रशासन ने की नाप जोख, आपत्ति निस्तारण के बाद निरस्त हो सकते है नोटिस और घरों से लाल निशान
हल्द्वानी। आवास विकास में रजिस्ट्री दाखिल खारिज वाले 50 साल पुराने मकानों पर लाल निशान लगाने के बाद उत्पन्न हुए स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद मंगलवार को प्रशासन ने कॉलोनी के रजिस्ट्री वाले मकानों की पुनः नाप जोख शुरू की। करीब दोपहर तीन बजे पहुंची टीम ने आवास विकास के उन सभी रजिस्ट्री दाखिल खारिज वाले मकानों की जांच की, जिन्होंने बीते दिनों जिला प्रशासन द्वारा लगाए कैंपों में अपने सभी मकान के रजिस्ट्री दाखिल खारिज के कागजात जमा किए थे। रजिस्ट्री के अनुसार सरकारी अमले ने लोगों के मकान नापे, जिसपर अब लोगों ने प्रशासन की करवाही को जायज बताया और बिना नाप लगे निशानों को भी तत्काल हटाने और उनके नाजायज नोटिसों को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने की भी मांग की।





