उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: कटघरिया में चला प्रशासन का बुलडोजर, सड़क चौड़ीकरण के तहत हटाया अतिक्रमण

हल्द्वानी: शहर के कटघरिया क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे अतिक्रमण को आज प्रशासन ने सख्ती से हटाया। अपर जिलाधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एसडीएम राहुल शाह और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया।
प्रशासन ने साफ किया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य को गति देने के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक था। इस कार्रवाई में जेसीबी मशीन की मदद से अवैध निर्माणों को ढहाया गया। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर पूरी प्रक्रिया की निगरानी की और स्थानीय लोगों को भी समझाया कि विकास कार्यों के लिए सहयोग जरूरी है। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण कार्य को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।







