उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन और RTO विभाग सख्त, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों पर हुई कार्रवाई

हल्द्वानी: शहर में महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन और आरटीओ विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा के चालान किए। कालाढूंगी रोड क्षेत्र में चले इस विशेष अभियान के तहत उन चालकों पर कार्रवाई की गई, जिन्होंने प्रशासन द्वारा जारी की गई एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) का उल्लंघन किया था।सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि शहर में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के लिए दिशा-निर्देश तय किए गए थे। इन निर्देशों का पालन न करने पर आज सख्त कार्रवाई की गई है, जो आगे भी जारी रहेगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने यह भी स्पष्ट किया कि महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित और भरोसेमंद सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है।प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी वाहन में असुरक्षा महसूस हो या कोई चालक एसओपी का उल्लंघन करता दिखे, तो वे तुरंत प्रशासन या पुलिस हेल्पलाइन पर इसकी सूचना दें। हल्द्वानी में महिला सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा यह अभियान न सिर्फ महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने की ओर कदम है, बल्कि लापरवाह वाहन चालकों के लिए एक कड़ा संदेश भी है।







