उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: रकसिया और कलसिया नालों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, SDM के नेतृत्व में अतिक्रमण पर लगाए गए लाल निशान…
हल्द्वानी: शहर की जल निकासी व्यवस्था को बाधित कर रहे रकसिया और कलसिया नालों पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह के नेतृत्व में इन नालों के किनारे चिन्हित अतिक्रमणों का सीमांकन, अभिलेखीय सत्यापन एवं स्थलीय निरीक्षण कर लाल निशान (Red Marking) द्वारा उन्हें चिह्नित किया गया।पूर्व में देवखड़ी एवं रकसिया नालों के किनारे किए गए अतिक्रमणों की प्राथमिक पहचान के बाद संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए गए थे। प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण हेतु विशेष शिविरों का आयोजन कर मौके पर भौतिक सत्यापन भी किया गया था। अब, सीमांकन एवं राजस्व अभिलेखों के आधार पर अवैध निर्माणों की पहचान करते हुए विधिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।सोमवार को देवखड़ी नाले के संजय नगर और आवास विकास क्षेत्रों में 58 चिन्हित अतिक्रमणों की स्थलीय नपाई कर लाल निशान लगाए गए। वहीं, रकसिया नाले के बिठौरिया नंबर 1 और चंबल पुल क्षेत्र में 20 अतिक्रमणों की मार्किंग की गई।इस अभियान के दौरान एसडीएम राहुल शाह स्वयं मौके पर पहुंचे और सीमांकन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरी कार्यवाही पारदर्शी, निष्पक्ष और राजस्व अभिलेखों के अनुसार की जाए।कार्यवाही में तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट, तहसीलदार लालकुआँ कुलदीप पांडे, जीआईएस विश्लेषक, कानूनगो, और राजस्व विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चिह्नित अतिक्रमणों पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह कार्यवाही न केवल नगर की मूल संरचना और जल प्रवाह व्यवस्था की रक्षा हेतु आवश्यक है, बल्कि इससे आमजन को यह भी स्पष्ट हो सकेगा कि सार्वजनिक भूमि और नालों की वास्तविक सीमा क्या है।





