उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- गोविंदपुर गढ़वाल में अवैध डंपर संचालन पर कार्रवाई, दो ओवरलोड डंपर किए गए सीज

हल्द्वानी के गोविंदपुर गढ़वाल ग्राम सभा में अवैध डंपर संचालन को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गुड्डू रजवार द्वारा सीएम हेल्पलाइन (शिकायत संख्या: CMHL-112024-11-659308) पर 14 नवंबर 2024 को अवैध डंपर संचालन की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर 2 फरवरी 2025 को परिवहन विभाग की टीम ने गोविंदपुर गढ़वाल मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए 4 भारवाहनों के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई की गई। इनमें से 2 ओवरलोड डंपर जब्त कर सीज कर दिए गए हैं। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध और ओवरलोड वाहनों पर भविष्य में भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, अन्यथा कठोर दंड का सामना करना पड़ेगा।गांव के लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि अवैध डंपरों से सड़कें खराब हो रही थीं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा था। अब कार्रवाई के बाद लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।







