उत्तराखण्ड
नकली नोट मामले में आया नया मोड़, एसटीएफ की एक टीम पहुंची राजस्थान… पूछताछ जारी।
नकली नोटों को कुमाऊँ भर में फैलवाने वाला मास्टर माइंड नितिन राठौर के गिरफ्तार होने पर कई राज खुले है, नकली नोटों की गुत्थी सुलझाने को लेकर एसटीएफ की एक टीम राजस्थान पहुंच चुकी हैं। नितिन राठौर का आपराधिक इतिहास खंगालना शुरू कर दिया है।
नकली नोटों को खपाने का मास्टर माइंड नितिन राठौर से पुलिस द्वारा पूछताछ में यह पता चला कि वह नकली नोटों को सट्टे के कारोबार में खपाता था, सट्टे का कारोबार वह काफी सालों से कर रहा था, जिसमें उसके अन्य साथियों तक पुलिस का शिकंजा भी कस सकता है, नितिन के गिरफ्तार होते ही वह साथी अंडर ग्राउंड हो गए हैं। एसटीएफ की टीम राजस्थान पहुचने के बाद नितिन द्वारा दिये गए जानकारी पर काम करेगी, अब यह देखना होगा इस पूरे मामले में कितनों पर गाज गिरनी संभव है।
दरअसल नितिन एक कुशल मोटर पार्ट्स मैकेनिक था, शॉर्टकट पैसे कमाने के लालच में नितिन द्वारा सट्टे और अन्य अवैध कामों को अंजाम दिया जाने लगा। नितिन के पिता टेलरिंग का काम कर घर चलाया करते हैं, पर लड़के के कारनामों से वह बहुत दुःखी हैं। नितिन इन कारनामों के चलते घर से अलग रहता था, ताकि कभी भी घर तक कोई नहीं पहुंच पाए।