उत्तराखण्ड
एक ऐसा जिलाधिकारी जो प्रवासियों से मिलने पहुंचा इस गांव…
पौड़ी – कोविड-19 संक्रमण काल में अपने घर वापस आये प्रवासियों से मिलने के लिए जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे आज 03 किमी पैदल चलकर विकासखंड कल्जीखाल के चोण्डली गांव पहुंचे। जिलाधिकारी के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया तथा उनमें खुशी की लहर देखने को मिली। गांव में पहुंचने से पूर्व जिलाधिकारी डाॅ. जोगदण्डे ने थानेश्वर महादेव में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
गांव में पहुंचते ही जिलाधिकारी ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जानते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सामाजिक दूरी का अनुपालन, सेनेटाइजर, मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करें, ताकि कोविड संक्रमण का खतरा ना बना रहे। जिलाधिकारी ने ग्रामीण परिवारों को मा. मुख्यमंत्री कोविड मेडिकल किट तथा आइबर मैक्टिन किट वितरित कर उन्हें दवा खाने का तरीका भी बताया। इस दौरान गांव वापस लौटे प्रवासियों ने जिलाधिकारी के सम्मुख विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गांव में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाते हैं तो गांव में ही रह कर स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत बनाएंगे। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि गांवों में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, पर्यटन आदि विभाग द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं तथा बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है, ताकि वे स्वरोजगार को अपनाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत बना सकें। कहा कि इससे गांवों में रोजगार के अवसर तो प्राप्त होंगे ही साथ ही पलायन पर भी रोक लग सकेगी।