Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाने की साजिश नाकाम, पकड़ा गया बड़ा गिरोह

हल्द्वानी में प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाने की साजिश रच रहे एक बड़े नकल गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले हैं।

एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह गिरोह आगामी एसएससी परीक्षा में सुनियोजित तरीके से नकल करवाने की योजना बना रहा था। गिरोह के पास से दो लैपटॉप, कई मोबाइल फोन, नगद रुपये, चेक और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

एसएसपी ने बताया कि यह गिरोह काफी लंबे समय से सक्रिय था और देश के विभिन्न हिस्सों में नकल के जरिये परीक्षाएं प्रभावित कर रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि परीक्षा तंत्र को कमजोर करने वाले ऐसे गिरोहों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी बनी हुई है।

पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है, ताकि इसके अन्य सहयोगियों और संभावित सरगनाओं तक भी पहुंचा जा सके। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि गिरोह ने पूर्व में किन परीक्षाओं को प्रभावित किया है।

अभियुक्तगणः

1- सुनील कुमार पुत्र बलबीर सिंह ग्राम बामनोली थाना दोघट जिला बागपत उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष (गैंग लीडर)

2- परविंदर कुमार पुत्र कालूराम ग्राम लोहारी थाना बडीत जिला बागपत हाल निवासी कुन्तुवाला चौक शिव मंदिर कॉलोनी मकान नंबर 152 थाना जिला देहरादून उम्र 35 वर्ष (गैंग लीडर)

3-रमाकांत शर्मा उर्फ राहुल पुत्र सुरेंद्र कुमार शर्मा ग्राम कोतवाली थाना अहमदगढ़ जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष

4-अभिषेक कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम बढार पोस्ट शहादाबाद थाना शहादाबाद जिला हाथरस उ०प्र० उम्र 20 वर्ष

5- विशाल गिरी पुत्र सतीश गिरी उम्र निवासी ग्राम कूठखास थाना रोटा रोड मेरठ जिला मेरठ हाल पता ग्राम बेगमपुर खेतडी थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार 29 वर्ष

6- आफताब खान पुत्र याकूत अली ब्राम कल्याणपुर पोस्ट तोडा थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर उम्र 42 वर्ष

7- अरुण कुमार पुत्र राजकुमार उम्र निवासी तुल्हेडी थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर 33 वर्ष

8- शिव सिह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम बढार धाना शहादाबाद जिला हाथरस उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष

9- जसवीर सिंह पुत्र जोगीराम निवासी ग्राम अस्थल बोहर थाना अर्बन स्टेट जिला रोहतक मूल ग्राम मुहाना थाना जिला जींद हरियाणा उम्र 38 वर्ष

पूछताछ अभियुक्त गण – पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि सभी अभियुक्त एक दूसरे को काफी लम्बे समय से जानते हैं, सभी पर थोड़े-थोड़े कर्जे है तो अभियुक्तों ने प्लान बनाया कि हम लोग मिलकर कम्यूटर लाईब्रेरी किसी से लीज पर ले लेते हैं और मौका देखकर उसमें आयोजित होने वाली भिन्न-भिन्न ऑनलाईन परीक्षा के दौरान प्रतियोगी बच्चों से 04-04 लाख रुपये में भर्ती कराने का लालच देकर अपनी लाईब्रेरी में एक कम्प्यूटर या लैपटॉप अपनी टीम के आईटी वाले लड़के से परीक्षा के दौरान कनेक्ट करवाकर कुछ सॉल्वर लड़के बैठाकर एनीडेस्क वा एमी एडमिन रिमोट डेस्कटॉप एप के माध्यम से नकल करवाकर उन लड़को को पास करा देंगे और पैसे आपस में बांट लेंगे। इसी योजना के अनुसार अभियुक्त परविन्दर और सुनील ने दिसम्बर 2024 में हल्द्वानी मानपुर पश्चिम में स्थित ज्ञानकोश डिजिटल लाईब्रेरी श्री दीपक कन्नौजी निवासी देहरादून से लीज पर ली थी जिसका एग्रीमेन्ट उन्होंने देहरादून से कराया था। अभियुकों द्वारा दिनांक 06 अगस्त 2025 से आयोजित होने वाली एस०एस०सी० की परीक्षा में अभ्यर्थियो को नकल कराकर पैसा कमाने की योजना बनायी जा रही थी।

अभियुक्तगणों से बरामदगी-
02 अदद लैपटॉप (काले रंग का LENOVO कम्पनी का Thinkpad RYZEN Pro T495 मार्का तथा लैपटॉप एचपी कम्पनी का RYZEN3 मॉडल जिसका सीरियल न०- CND8403RWS), 01 चार्जर, 01 अदद बाईफाई डोंगल, 11 अदद मोबाइल फोन

अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास-

1- अभियुक्त सुनील के विरुद्ध कोतवाली मुजफ्फरनगर उ०प्र० में मु०अ०स०-370/19 धारा-419/420/467/468/471 भादवि० तथा मु०अ०स०-78/24 धारा-420/467/468/471/120बी भादवि०

2- अभियुक्त परविन्दर एवं जसवीर के विरुद्ध थाना सिविल लाईन्स मेरठ में मु0अ0सं0-570/19 बारा-419/420/4/57/468/471 भादवि०

गिरफ्तारी टीम –

1- निरी० राजेश कुमार यादव – SHO हल्द्वानी
2- व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद
3- उ०नि० संजीत राठौड़ प्रभारी एस०ओ०जी०
4- उ0नि0 प्रेम राम विश्वकर्मा
5-उ0नि0 गौरव जोशी
6-उ0नि0 फिरोज आलम
7- हे०कानिए मनोज टम्टा
8-है०कानि) इसरार नवी
9-कानि० ललित मेहरा
10-कानि० अनिल टम्टा
11-कानि० अमर सिंह
12-कानि० सुभाष राणा
13- कानि० भूपेन्द्र ज्येष्ठा,
14- कानि० कुन्दन सिंह
15- कानि० धीरेन्द्र अधिकारी
16- कानि० अरविन्द राणा
17-कानि० संतोष विष्ट
18-कानि० अरुण राठौर

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]