उत्तराखण्ड
नैनीताल : जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मामले में 17 दिसंबर को आ सकता है बड़ा फैसला…
नैनीताल- हाईकोर्ट में नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के मामले में अब 17 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
मतदान से पहले बवाल व पांच जिला पंचायत सदस्यों के कथित अपहरण व चुनाव में डाले गए एक मतपत्र में ओवरराइटिंग की शिकायत व जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव फिर से कराए जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर हुई सुनवाई
इस दौरान राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि मामले में जांच चल रही है और रिपोर्ट पेश करनी है, इसलिए एक सप्ताह का समय दिया जाये
जिस पर कोर्ट ने राज्य सरकार को एक सप्ताह का समय देते हुए 17 दिसंबर को सुनवाई के लिए अगली तिथि घोषित की है। सूत्र बताते है की अगली तारीख में कोर्ट कोई फैसला सुना सकता है।





