उत्तराखण्ड
बारिश और भूस्खलन के बीच पर्यटको को गंतव्य तक पहुचाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती।
पहाड़ों पर बारिश के चलते हैं नैनीताल, भवाली समेत अन्य जगह को जाने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके चलते आवागमन को रोका गया है, आज सुबह डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल की तरफ नैनीताल को जाने वाली सड़क धस गई है, वहीं बीरभट्टी के पास भी मलबा आने के चलते सड़कों का हाल बुरा है। ऐसे में वीकेंड पर दिल्ली से हजारों की तादाद में पर्यटक पहुंचने शुरू हो गए हैं। काठगोदाम रेलवे स्टेशन में शताब्दी एक्सप्रेस से हजारों की संख्या में दिल्ली से पर्यटक नैनीताल की तरफ रुख कर रहे हैं। मगर बंद पड़ी सड़कों के चलते अपने गंतव्य स्थान तक पर्यटक कैसे पहुंचेंगे यह बड़ा सवाल है।
प्रशासन और पुलिस के सामने दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है, कई सारी चुनौतियों पर एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने कहा कि बरसात के चलते नैनीताल जाने वाली सड़क डॉन बॉस्को के पास क्षतिग्रस्त हुई है, जिसके चलते आवागमन को रोक दिया गया है। छोटी गाड़ियों को भीमताल वाले रास्ते से नैनीताल और अन्य पर्वती क्षेत्र की तरफ भेजा जा रहा है। वही बड़े वाहनों की पहाड़ पर चढ़ने से रोक लगाई गई है, काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आज हजारों की संख्या में पर्यटक दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस से आये है।
वही वीकेंड पर नैनीताल और अन्य जगहों को घूमने जाएंगे, ऐसे में पर्यटकों को भी भीमताल वाले रास्ते से पहाड़ के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर भेजा जाएगा। एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने पर्यटकों के साथ ही अन्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अनावश्यक रूप से लोग पहाड़ो की तरफ सफर ना करें, क्योंकि लगातार भूस्खलन और मलबा आने की सूचना पुलिस को मिल रही है। ऐसे में पर्यटक अपने सफर को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन और पुलिस की गाइडलाइन का इंतजार करें, फिलहाल जो पर्यटक दिल्ली एवं अन्य जगह से आ रहे हैं, उनको पुलिस उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है।