Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी : खादी आश्रम में खादी वस्त्रों पर 25% की छूट,2 अक्टूबर से चल रहा विशेष ऑफर

हल्द्वानी। क्षेत्रीय श्री गाँधी आश्रम, कलावती कॉलोनी हल्द्वानी द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर खादी प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात दी गई है। आश्रम की ओर से 2 अक्टूबर 2025 से सभी प्रकार के खादी वस्त्रों पर 25 प्रतिशत की भारी छूट दी जा रही है।

इस विशेष छूट योजना के तहत सूती खादी, रेशमी खादी, ऊनी खादी, पौली खादी व कम्बल जैसे वस्त्र आकर्षक रियायती दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह ऑफर आश्रम के विभिन्न बिक्री भण्डारों पर लागू रहेगा।

क्षेत्रीय मंत्री सचिव अभय कुमार वर्मा ने बताया कि खादी वस्त्र देश की स्वदेशी पहचान हैं और गाँधी जयंती पर खादी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह विशेष छूट दी जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे नजदीकी गाँधी आश्रम खादी भण्डारों पर पहुँचकर इस अवसर का लाभ उठाएँ।

जहाँ मिलेगी छूट — प्रमुख भण्डारों की सूची:

  1. नैनीताल – मो. 09410144039
  2. सदर बाजार हल्द्वानी – मो. 07060172362
  3. गाँधी पार्क रूद्रपुर – मो. 08006016122
  4. तहसील रोड खटीमा – मो. 07533947672
  5. छतरी चौराहा काशीपुर – मो. 09411537739
  6. कलावती कॉलोनी हल्द्वानी – मो. 07409115616
  7. द्रोणासागर रोड काशीपुर – मो. 08006780695
  8. उद्योगशाला फतेहपुर – मो. 07579094692

खादी वस्त्र अन्य भण्डारों—भवाली, भीमताल, कुसुमखेड़ा, कालाढूंगी, लालकुआं, पंतनगर, किच्छा, गदरपुर, टनकपुर, बाजपुर, रामनगर, गुलरभोज और जसपुर—में भी उपलब्ध हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

संपादक –

नाम: हर्षपाल सिंह
पता: छड़ायल नयाबाद, कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी (नैनीताल)
दूरभाष: +91 96904 73030
ईमेल: [email protected]